India seized control of the second test after their spinners wreaked havoc on a dustbowl and skittled out England for 134 at Chennai's MA Chidambaram Stadium on Sunday. The hosts finished day two on 54-1 for an overall lead of 249 runs on a deteriorating track. Rohit Sharma, who smashed 161 in the first innings, was batting on 25 with Cheteshwar Pujara on seven at the other end.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. और ये मुकाबला पूरी तरह से भारत के कब्जे में चला गया है. दो पारी खत्म हो गयी है. और इस समय भारत ने इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल की. दोनों पारियों में हमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते दिखे. आइये एक नजर डालते हैं दूसरे दिन बने मुख्य पांच रिकॉर्ड पर. भारतीय टीम ने चेन्नई में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में 95.5 ओवर खेलकर कुल 337 रन बनाए थे. वहीं, इसी मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी भारतीय टीम ने इतने ही ओवर खेले.
#Ashwin #TeamIndia #Chennai